साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
आज यातायात माह नवंबर 2023 के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात निरीक्षक द्वारा स्कूल बस/वाहनों से स्कूल के बच्चों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु आज पुनः पडरौना में स्कूल बसों/वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान स्कूल में पंजीकृत वाहनों के साथ साथ प्राइवेट वाहन जैसे बोलेरो,ऑटो,वैन आदि की भी चेकिंग करते हुए प्राइवेट वाहनों को निर्देशित किया गया। इस दौरान चालको एवं परिचालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय ड्राईविंग लाईसेन्स के साथ निर्धारित गति-सीमा में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से चलानें हेतु प्रेरित किया गया। सड़क पर गलत तरीके से व अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा बच्चो से संरक्षको की तरह अच्छा व्यवहार करने/सुरक्षित सड़क पार कराने का भी निर्देश दिया गया। वाहन में यात्रा कर रहे बच्चो से चालको/ परिचालकों के व्यवहार के विषय में फीडबैक लिया गया। बच्चो से किसी भी दशा में खिड़की से शरीर का कोई अंग बाहर न निकालने हेतु समझाया गया। इस दौरान वाहनों का फिटनेस,बीमा,पीयूसी,परमिट फेल पाए जाने पर 10 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित