साफ़ संदेश कुशीनगर
अरविन्द कुमार
कुशीनगर विधान सभा के हर गांव की बिजली समस्या होगी दूर
कसया कुशीनगर । कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने जिले में आये उर्जा मंत्री ए के शर्मा को विधानसभा कुशीनगर में बिधुत समस्या को लेकर एक पत्र सौंपा जिसपर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वासन दिया
विधायक पीएन पाठक ने पत्र में लिखा है कि कुबेर स्थान सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने व कुशीनगर रामाभार सबस्टेशन का क्षमता बढ़ाने साखोपार सबस्टेशन का क्षमता बढ़ाने गोपालगढ़ सबस्टेशन का क्षमता बढ़ाने के साथ साथ टेकुआटार और शिवपुर में दो नए सबस्टेशन की स्थापना की मांग रखा गया है जिसको गम्भीरता से लेते हुए मंत्री ने तत्काल वहां मौजूद मुख्य अभियंता गोरखपुर को शासन में डीपीआर प्रेषित करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने मांग को जल्द से जल्द सभी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया । विधायक पीएन पाठक ने कहा कि आने वाले समय में पूरे विधान सभा क्षेत्र में हर ग्राम सभा की बिजली सम्बंधित समस्या को दूर करने का प्रयास जारी रहेगा ।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।