Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी ने मनाई दिवाली

Spread the love

साफ़ संदेश
दिलीप कुमार भारती
कुशीनगर

वृद्धजनों संग मनाते हैं प्रत्येक त्यौहार

कुशीनगर दीपावली पर्व पर कसया स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने दीपावली की खुशियों को साझा किया। इस दौरान वृद्धजनों ने संस्था के सदस्यों के साथ पूरे कैम्पस में दीप जलाकर जहां दीपपर्व की खुशियां मनाई, वहीं फुलझड़ी, चरखी व गुज्जे (अनार) को जलाकर खूब आनंद लिया। इसके साथ ही रोटरी के सदस्यों द्वारा वृद्धजनों को मिष्ठान वितरित किया गया रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सब दीपोत्सव मनाने वृद्धाश्रम में पहुंचे हैं और वृद्धजनों के साथ खुशियों का आदान-प्रदान किया है।
रोटरी के सचिव राजीव जायसवाल ने बताया कि रोटरी प्रत्येक त्यौहार वृद्धजनों के साथ मना कर उनको अपनेपन का एहसास दिलाती है कार्यक्रम में संरक्षक राकेश जायसवाल, सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, विजय कृष्ण द्विवेदी, अरूण कुमार वर्मा, विनोद वर्मा, अरूण कुमार मौर्य, डॉ. गिरीश सिंह बघेल, दिनेश तिवारी भोजपुरिया एवं आदिल खान के अलावा वृद्धाश्रम में कार्यरत विकास श्रीवास्तव, मनोज पाण्डेय, रामवती, बड़े लाल गुप्ता, सुजीत दास एवं सरिता के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon