नशा जीवन का नाश कर देता है इससे दूर रहे विद्यार्थी : संजय द्विवेदी
रिर्पोट जावेद अहमद
साफ संदेश
सेमरियावा , संतकबीरनगर। सोमवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दुधारा स्थित एएच एग्री इंटर कालेज उजियार दुधारा में यातायात जागरूकता माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी तथा शिक्षक मौजूद रहे।सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के एएच एग्री इंटर कालेज उजियार दुधारा में यातायात जागरूकता माह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात परमहंस ने कहा कि सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आए दिन सड़क दुर्घटना का कारण यही है कि लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आप अपने परिवार तथा आसपास के लोगों को यातायात नियमों के पालन करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां तथा संचालन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर टीएसआई बिरल कुमार पासवान, मुनीर आलम, मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, फसीहुद्दीन, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी, हे0 का0 अयोध्या साहनी, आनंद मोहन सिंह,हे0 का0 सुरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।