Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भारतीय किसान यूनियन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन दियासाफ संदेश कप्तानगंज कुशीनगरमुस्तफा अली

Spread the love

कप्तानगंज तहसील का घेराव करके बीभींन मांगो का ज्ञापन दिए गए
भारतीय किसान यूनियन तहसील उपाध्यक्ष कप्तानगंज के नेतृत्व में छः बिंदु पर मांग करते हुए नायब तहसीलदार श्री मती अंजु यादव को सुबाष कुशवाहा द्वारा ज्ञापन दिए गए जिसमें छः मांग इस तरह का था
1ग्राम सभा रामपुर बगहां मेन रोड से सुअरहां घाट तक सड़क टुट गया है उसका मरम्मत कराया जाय 2कप्तानगंज चीनी मिल पर किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है उसका भुगतान कराया जाय
3रामकोला चीनी मिल पर किसानों का गन्ना ओवरलोड में उतारा जाता है वह गन्ना सम्पूर्ण तौल किया जाय 4विधुत कटौती काफी किया जाता है उसे सुधारा जाए
5ग्राम सभा कुसमहा टोला बरियारपुर में उर्मिला देवी पत्नी बिजयनाथ कुशवाहा का ज़मीन अराजी नं0 1449रकवा 0.053हे0भूमि है जो नायब तहसीलदार मौके पर मोअइना करने के बाद लेखपाल को आदेश जारी कर दिये जो लेखपाल विपक्ष पार्टी से पैसा लेकर हम लोगों को गुमराह कर रहा है 6किसानों का गन्ना मूल्य कम से कम 500रूपया कुंटल किया जाय
सुभाष कुशवाहा तहसील उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन शंभू यादव गुलाब कुशवाहा वशिष्ठ सिंह वहमी सिंह लल्लन वर्मा सिंहासन कुशवाहा
दयाशंकर लीलावती देवी राजकुमारी देवी उर्मिला देवी खैरुन्निसा मलेश्वर देवी नूरजहां ऐसा खातून भोला शर्मा धर्मेंद्र प्रेमचंद कुशवाहा यह सभी लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon