संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग जे.पी. तिवारी ने बताया कि आम जनमानस को नवरात्रि एवं दशहरा के पर्व पर सुरक्षित खाद्य / पेय पदार्थ। उपलब्ध कराने हेतु विशेषकर कुट्टु आटा, सिंघाड़ा आटा एवं अन्य फलाहार के नमूने संग्रहित कर खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। उक्त कम में आज दिनांक 17.10.2023 को राकेश कुमार पुत्र रंगीलाल निवासी धनघटा से फल व्यवसायी के प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर लगभग 01 कुन्तल पपीता जो खाने योग्य नहीं था उसको नष्ट कराया गया जिसका मूल्य लगभग 40,000/- रू० था। इसी क्रम में विनोद कसौधन निवासी धनघटा से पामऑयल का नमूना संग्रहित किया गया तथा अरबिन्दु गुप्ता निवासी सोनाडी धनघटा से सिघाड़े का नमूना लिया गया तथा रंगीन कचरी लगभग 20 किग्रा मौके पर नष्ट कराया गया जिसका मूल्य 600 रू० था।
धनघटा में फल व्यवसायी व प्रतिष्ठान का किया गया निरीक्षण

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।