संत कबीर नगर । बेलहर ब्लाक के ग्राम पंचायत बभनी में शनिवार को सांसद प्रवीण निषाद मेहदावल विधायक अनिल तिवारी ने मेरी माटी मेरा देश के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं।

चौपाल के माध्यम से ग्राम प्रधान राधेश्याम मौर्य ने अपने ग्रामीण समस्या के निदान हेतु । सांसद एवं विधायक से आग्रह किया सांसद एवं विधायक द्वारा समस्या निदान हेतु आश्वासन दिए ।
सांसद व विधायक ने चौपाल के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए ग्रामीण से समर्थन मांगा। सांसद ने चौपाल में जनसमस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अधिकारियों से मिलकर उनका निस्तारण कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान विश्व मेंं बढ़ा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्रों को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गति काफी तेज हुई है। इस दौरान बीडीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव , सचिव सुशील कुमार सिंह , प्रधान प्रतिनिधि विनय दूबे , चुन्नीलाल यादव , रामचन्द्र चौधरी , प्रभात यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।