Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप मनरेगा का संचालन ही है प्राथमिकता – विवेकानंद मिश्र

Spread the love

रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र

संतकबीरनगर।मनरेगा के लिए शासन द्वारा तय की गई गाइडलाइन का जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सुचारू संचालन ही हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी ग्राम पंचायतों की नियमानुसार समान सहभागिता सुनिश्चित करा कर मनरेगा के सफल क्रियान्वयन का प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें नाथनगर ब्लॉक में मनरेगा के नवनियुक्त कार्यक्रम अधिकारी विवेकानंद मिश्र ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक औपचारिक मुलाकात के दौरान कही। श्री मिश्र को पौली ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के रूप में नियुक्ति के साथ ही नाथनगर ब्लॉक में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी का प्रभार भी सौंपा गया है। एडीओ पंचायत और मनरेगा सेल से जुड़े कर्मियों के साथ नाथनगर में औपचारिक बैठक करते हुए नवागत कार्यक्रम अधिकारी ने कहा सभी सहकर्मी उनके परिवार के सदस्य के रूप में हैं। सब को मिलकर शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को नियम संगत तरीके से पूरा करने में अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा। श्री मिश्र ने हीला हवाली और नियमों को ताक पर रख कर खानापूर्ति करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने की मंशा रखने वाले लोग खुद की कार्य प्रणाली में सुधार कर ले अन्यथा की स्थिति में उसके जिम्मेदार वे खुद होंगे। सूत्रों का कहना है कि पूर्व बीडीओ के स्थानांतरण के बाद मनरेगा में हुआ हेराफेरी का खेल भी नवागत कार्यक्रम अधिकारी की निगाहों से नही बच सका। फिलहाल नए कार्यक्रम अधिकारी ने सहकर्मियों के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात में ही अपनी सौम्यता, कर्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारियों के प्रति समर्पण की भावना का जो संदेश दिया उससे कर्मचारियों में नई उमंग नजर आने लगी। इस दौरान एडीओ पंचायत आनंद मोहन, एपीओ मेराजुल हक, एडीओ आईएसबी अभय सिंह, ब्लॉक टीए संजय पांडेय, संदीप शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon