साफ़ संदेश कुशीनगर
मुस्तफा अली
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 08 आवेदन पत्रों का तत्काल हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश।
तहसील कप्तानगंज के सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील कप्तानगंज सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व सम्बन्धित विभाग को निर्धारित अवधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
आज के संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील कप्तानगंज में राजस्व विभाग के 27 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग के 10, विकास विभाग के 02, समाज कल्याण विभाग का 03, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग का 00 तथा अन्य विभाग के 11 प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये गए। इसके अंतर्गत एक प्रकरण साकिन खोटही टोला काशी छपरा के अंर्तगत गाटा संख्या 289 तथा मौजा कप्तानगंज के आराजी संख्या 342 के अवैध कब्जे से संबंधित था जिसपर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को टीम के साथ भेज कर प्रकरण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बारी बारी से प्रार्थना पत्रों को गहनता से सुना।इस प्रकार आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 53 आवेदन पत्रों में 08 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा अवशेष 45 आवेदन पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित ,गुणवतापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निस्तारण हेतु सौंप दिए गए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटरिया, डी.डी.ओ.कल्पना मिश्र,,डीसी मनरेगा राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज व्यास नारायण उमराव,तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, सीओ कुंदन सिंह सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी व तहसील के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।