साफ़ संदेश कुशीनगर
किसान योजना का लाभ उठाएं
कसया कुशीनगर हाटा विकास खण्ड के गांव बकनहा में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में सोमवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को लाइव इस्टीमिग किसानों को दिखाया गया और किसानों को जरुरी सुझाव दिया गया इस दौरान गांव के भारी संख्या में किसान जुटे हुए थे और इसका लाभ उठाया
प्राथमिक विद्यालय के परिसर में किसान पाठशाला के कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक किसान सहायक मनोज सिंह के देख रेख में पूरे गांव के किसान जुटे और लाइव इस्टीमिग का लाभ लिया और समझा इस दौरान मनोज सिंह ने कहा कि जिस किसान के नाम से खेत हैं उनको किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा अगर वे इस लाभ से बचित है तो तत्काल आललाईन पजियन कराकर उसका लाभ उठाएं इस योजना से बचित सभी लोगों को हमारे बिभाग को जिम्मेदारी दी गई है कि गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक करे कि इस लाभ को उठाएं इस दौरान गांव के जागरूक किसान राकेश कुमार गुप्ता रामजीत कैलाश राजकुमार हरि राम औतार सुग्गन दिनेश कुमार बच्चन कुमार आदि मौजूद रहे
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित