संत कबीर नगर। नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय का क्षेत्रीय विधायक ने उद्घाटन किया।
नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा में नवसृजित नगर पंचायत कार्यालय जो एक करोड़ सैतालिस लाख रूपये की लागत से स्थाई रूप से बनकर तैयार हो गया। उसका उद्घाटन मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।

मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी स्थाई कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि मुख्य सड़क से नगर पंचायत कार्यालय तक पहले सीसी रोड की व्यवस्था सुचारू रूप से सही कराई जाए। मेहदावल विधायक ने बताया कि इससे पहले नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रहे, अधिकारी को यहां से हटा दिया गया। क्योंकि यह नगर पंचायत के लोगों के भावनाओं के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे थे।

विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि पात्र व्यक्तियों को शहरी आवास की व्यवस्था हमारी सरकार ने दिया है। जिसे शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाएगा, यदि कोई अधिकारी आवास के मद में किसी भी व्यक्ति से अवैध रुपए वसूलता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आने वाले समय में बखिरा को आदर्श नगर पंचायत घोषित कराया जाएगा। जिससे अन्य सुविधाएं भी मिल सके। विधायक अनिल त्रिपाठी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष व सिविल इंजीनियर की मौजूदगी में कहा कि नगर पंचायत की कोई शिकायत मुझ तक नहीं आनी चाहिए।

नगर पंचायत में यदि कोई कार्य करने में समस्या आ रही हो तो नगर पंचायत अध्यक्ष मुझे तुरंत अवगत कराएं। बिजली की समस्या को दूर करने के साथ-साथ विधायक अनिल त्रिपाठी ने बिजली उपभोक्ताओं से हाथ जोड़कर बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया।

इस दौरान सभासद धर्मेंद्र कुमार उर्फ काका , राजेश गुप्ता , आशुतोष त्रिपाठी , पंकज , वैभव सिंह , तुफैल अहमद , अशोक, जुबेर, बैजनाथ, समाजसेवी क्रांति सिंह, बालमुकुंद सिंह, गुड्डू शर्मा प्रधान प्रतिनिधि लोहरौली ठकुराई, समाजसेवी श्रीकांत शुक्ला (राजन) आदि उपस्थित रहे ।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।