संत कबीर नगर (बेलहर कला) । मेहदावल तहसील के सामने ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल बताते चलें कि जनपद संत कबीर नगर के मेहदावल थाना अंतर्गत मेहदावल तहसील के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक के पीछे बैठे युवक की दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । दुर्घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल भिजवाया गया । जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही एक युवक को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे युवक को इलाज हेतु भर्ती कर लिया ।जहां पर उसकी हालत गंभीर होता देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिद्धार्थ कुमार गौतम पुत्र बाबूलाल गौतम निवासी ग्राम बराड़ थाना बखिरा जनपद संत कबीर नगर का निवासी था । ये दोनों मेहदावल की तरफ किसी काम से जा रहे थे अभी यह लोग मेहदावल तहसील के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने दोनों को रौंद दिया जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा बाइक के पीछे बैठे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के मौत की मनहूस खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । मृतक युवक के माता एवं पिता रोते-रोते बेहोश हो जा रहे हैं इस भीषण हादसे में युवक की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया । मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की शादी अभी विगत 6-7 माह पहले ही हुई थी । अल्प आयु में ही सिद्धार्थ कुमार गौतम इस दुनिया को अलविदा कह गए जिससे हर किसी की आंखें नम हो गई ।
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।