समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज।(समीर सिद्दीकी)पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा० कौस्तुभ द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुरुद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष निचलौल सत्यप्रकाश सिंह द्वारा थाना स्थानीय पर टीम गठित कर पूर्व में घटित घटनाओ के अनावरण हेतु संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग करायी जा रही थी कि, वाहन एवं मोबाइल चोरी में सक्रिय तीन अपराधियों को थाना निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से 04 अदद मोटर साईकिल चोरी की घटना मे प्रयुक्त व 07 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना निचलौल में मुकदमा पंजीकृत करें अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार किये गये अपराधियों में
1.अजहर हुसैन पुत्र मुबारक हुसैन उम्र करीब 27 वर्ष निवासी हर्रेडीह वार्ड नं0-5 थाना निचलौल जिला महराजगंज।
2.एजाज अहमद पुत्र भगेलु उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पिपरी मुंडेरी थाना बरगदवा जनपद महराजगंज ।
3.सदरे आलम पुत्र अजहरूद्दीन उम्र करीब 25 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
- थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह
- व0उ0नि0 फिरोज आलम सिद्दीकी
- उ0नि0 गौरव यादव
- हे0का0 चन्द्रशेखर यादव
- हे0का0 राजनरायन यादव
- हे0का0 योगेश्वर पाण्डेय
- का० मृत्युन्जय तिवारी थाना
- का0 नन्दलाल यादव
9.का0 सतीश यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।