रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
शिवली,कानपुर देहात।कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार इकोबैन कार पलट गई जिसमें बैठे सभी बाराती घायल हो गए।घनश्याम पुत्र रामगोपाल निवासी मिशरी पुरवा की बारात महाराज पुर से वापस आ रही थी।आज दोपहर लगभग पौने दो बजे शिवली कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर पहले तीब्र मोड़ आ जाने से ड्राइवर का तेज रफ्तार इकोबैन से संतुलन खो गया।जिससे इकोबैन कार खाईं में जा गिरी।कार में बैठे धर्मेंद्र पुत्र अजय पाल फोटोग्राफर विकास ग्राम चिगनवापुर थाना ठठिया जिला कन्नौज घनश्याम पुत्र राम गोपाल मिशरी पुरवा जिला कन्नौज चालक भानुप्रताप, बबलू और चमन निवासी छिमरामऊ सभी लोग घायल हो गये।



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि