रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
शिवली,कानपुर देहात।कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर तेज रफ्तार इकोबैन कार पलट गई जिसमें बैठे सभी बाराती घायल हो गए।घनश्याम पुत्र रामगोपाल निवासी मिशरी पुरवा की बारात महाराज पुर से वापस आ रही थी।आज दोपहर लगभग पौने दो बजे शिवली कोतवाली से मात्र एक किलोमीटर पहले तीब्र मोड़ आ जाने से ड्राइवर का तेज रफ्तार इकोबैन से संतुलन खो गया।जिससे इकोबैन कार खाईं में जा गिरी।कार में बैठे धर्मेंद्र पुत्र अजय पाल फोटोग्राफर विकास ग्राम चिगनवापुर थाना ठठिया जिला कन्नौज घनश्याम पुत्र राम गोपाल मिशरी पुरवा जिला कन्नौज चालक भानुप्रताप, बबलू और चमन निवासी छिमरामऊ सभी लोग घायल हो गये।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।