समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र निचलौल के अन्तर्गत गेड़हवा टोला बलुआ निजामुद्दीन पुत्र इद्दू प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आया हुआ हैं। लेकिन वर्तमान समय में जहाँ रह रहे हैं।उस जमीन का मुकदमा न्यायालय महराजगंज में विचाराधीन होने के कारण आवास का निर्माण नही हो पा रहा हैं।आवास नहीं बनने के कारण अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर ग्राम गेड़हवा में बैठे हुए थे।जिसकी सूचना पर चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर निजामुद्दीन उपरोक्त की समस्या के बारे में तहसीलदार निचलौल एवं उच्चाधिकारी गण को दूरभाष के माध्यम से अवगत कराते हुए निजामुद्दीन से वार्ता कराया गया।तहसीलदार के वार्ता के उपरांत निजामुद्दीन की समस्या का समाधान यथाशीघ्र करा देने के आश्वासन पर ग्राम प्रधान गेड़हवा और उ0नि0 विवेक कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त निजामुद्दीन को जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया। और उनकी समस्या को निराकरण कराने हेतु आश्वासन दिया गया।भूख हड़ताल समाप्त होने तक क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित थी।किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।