साफ संदेश कुशीनगर
मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे के लगभग कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे के समीप विद्यालय पढ़ने जा रही दो छात्राओं को कसया के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी दुर्घटना में एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि दुसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको ग्रामीणों ने वाहन से इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय लेकर गये जहां डाक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक देखकर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया ।मंगलवार की सुबह परशुरामपुर गांव की अर्पिता राव गांव की ही अपनी सहपाठी साक्षी राव के साथ साइकिल से गोवरही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए आ रही थी कि विद्यालय के सामने रोड के किनारे खड़ी होकर रोड क्रास करने के लिए इंतजार कर रही थी कि उसी समय तेज गति से कसया की तरफ से आ रही एक आर्टिका कार ओभर टेक करके निकलने के चक्कर में अनियत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दोनों छात्राओं को टक्कर मार दी । जिसमे कक्षा सात की छात्रा 13बर्षीय अर्पिता राव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा सहपाठी साक्षी राव गंभीर रूप से घायल हो ग ई । ग्रामीणों ने घायल साक्षी को आनन फानन में लादकर जिलाचिकित्सालय पडरौना ले गये जहां छात्रा की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । घटना स्थल र ग्रामीणों की भीड़ जुट गई भीड़ में से कुछ युवकों ने कार का पीछा किया लेकिन कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा है। लेकिन कार पर चौधरी परिवार लिखा था जिसको ग्रामीणों ने देख लिया उसी दौरान चौधरी परिवार लिखी दो बोलेरो गाड़िया स्कूल के सामने से गुजर रही थी जिसको गुस्साये ग्रामीणों ने रोक लिया तथा उनसे पुछताछ कि तो पता चला किउक्त आर्टिका गाड़ी उसी बारात से लौट रही थी। उसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बरातियों को उतारकर स्कूल के कमरे में बंद कर दिया तथा गाड़ी व चालक मौके पर बुलाने की मांग करने लगे । सूचना पाकर मौके पर कसया एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ,सीओ कसया कुंदन सिंह,बीएसए कुशीनगर रामजीआवन मौर्या,तहसीलदार कसया मान्धाता प्रताप सिंह व कसया थाना प्रभारी डा.आशुतोष तिवारी पहुंच गये।एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने घटना से संबंधित जानकारी परिजनों से ली।परिजनों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर मौके पर लाने की मांग पर अड़े रहे तथा उनके विरूद्ध मुकदमा लिखने की मांग करने लगे काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद एसडीएम के द्वारा गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा लिखने की बात पर माने उसके बाद शव को कसया पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित