Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

खड्डा पुलिस की सराहनीय पहल, हो रही चर्चा

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक खड्डा जब सुबह जनसुनवाई कर रहे थे, कि उसी समय आगन्तुक रामबली पुत्र ढेला उम्र करीब 80 वर्ष साकिन चमरडीहा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर अपनी वृद्ध पत्नी इशरावती के साथ उपस्थित आये दोनो काफी वृद्ध है। जिनके 03 बच्चे थे, 02 बच्चो की मत्यु हो गयी है। एक लड़का है, जो अपने बूढे मां बाप का ठीक से ख्याल नही रखता है। उक्त बुजुर्ग आगन्तुक सुबह से खाना नही खाये थे, तथा इनके घर में राशन भी नही है। जिनको प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा अपने कक्ष में ही भोजन करा कर, राशन व अन्य जरुरत की वस्तुएं जूता इत्यादी दे कर घर पर पहुचाया गया तथा बताया गया कि जब भी किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो, मात्र थाने पर सूचना दे उन्हे उपलब्ध कराया जायेगा। आगन्तुक रामबली के लड़के व बहु को हिदायत दिया गया कि अपने मां-बाप का ठीक से ख्याल रखें।

[horizontal_news]
Right Menu Icon