साफ संदेश कुशीनगर
बोदरवार कुशीनगर
अरविन्द कुमार
परम पूज्य बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 132 वां जन्मदिन पर पूरा भारत वर्ष हर्ष उल्लास के साथ खुशियां मना रहा है। ऐसे महामानव संविधान के शिल्पकार दलितों के मसीहा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कारवां सड़कों गलियों मुहल्लों शहरों मैं दिखाई दे रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो वह बाबा साहब का सपना दिखाई देने लगा है बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए दलित समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के पिछड़े वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प की वर्षा की गई तथा बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विधायक विनय प्रकाश गोंड ने बोदरवार मे डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर दलित सेवा समिति द्वारा संचालित बाबा साहब की132 वी जयंती के उपलक्ष में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया साथ में जितेंद्र कुमार गौतम पूर्व विधान सभा क्षेत्र किच्छा बीएसपी , रामप्रवेश गौतम, अंब्रिश पटेल, राधेश्याम समिति के अध्यक्ष , घनश्याम गोरखपुरी, प्रेमसागर कोटेदार , राजकिशोर,दीवान मोनू कनौजिया, रविंद्र प्रसाद राजकुमार, बाबूलाल , ईश्वरचंद , आत्मा प्रसाद, राजेश कुमार,मन्नुप्रसाद मेवा, शैलेंद्र, आदि के साथ सैकड़ों ग्राम वाशी उपस्थित रहे , समस्त ग्रामवासियों ने एक साथ मिलकर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया एवं ग्राम सभा में भव्य जुलूस निकाला गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित