साफ संदेश कुशीनगर
कुशीनगर जिले के कप्तानगंज क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति महुआ खुर्द स्थापित बिशनपुरा में आज दिनांक 04,o4,2023 को समिति के अंतर्गत आने वाले सभी चयनित आठ ग्राम सभा सदस्यों के साथ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित गोरख सिंह को शपथ दिलाई गई इस अवसर पर समिति के सचिव सत्येन्द्र कुमार द्वारा कार्यवाही का अंतिम रूप दिया गया शपथ ग्रहण करने के उपरांत समिति के अध्यक्ष गोरख सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा समिति पर संचालित सभी कार्यों को समय से संचालित करना, क्षेत्र के जनता को खाद,बीज को समय से उपलब्ध कराना, सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर गेहूं,धान की खरीद करना आदि सभी कार्यों को करना मेरी प्रथामिकता होगी,
इस कार्यक्रम में समिति के लिपिक उमेश यादव, उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, समिति के कार्यकारणी संचालक गणों में क्रमशः उमेश चौधरी, छोहाड़ी देवी, जितेन्द्र मिश्रा,
पारस, भुलई, राम अशिष, संतोष सिंह उपस्थित रहे,।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों में क्रमशः रमेश सिंह, राधेश्याम यादव, मुक्ति नाथ सिंह,सुवंश सिंह, प्रमोद पाण्डेय, विवेक सिंह प्रेम चंद सिंह, विनोद सिंह, आदि उपस्थित रहे



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।