साफ़ संदेश , कुशीनगर . विधायक पी एन पाठक के प्रस्ताव पर शासन ने कुशीनगर बिधान सभा के आठ सड़क निर्माण कार्य व पुनः निर्माण कार्य के लिए शासन द्वारा कुल सात करोड़ रुपए का धन आवंटित किया है
धनहा उर्फ मल्लूडीह खास सम्पर्क मार्ग का एक किलोमीटर का पुनः निर्माण कार्य टेकुआटार खैरटवा मार्ग से अजही सम्पर्क मार्ग का पुनः निर्माण कार्य कुशीनगर से मंगलपुर सम्पर्क मार्ग का पुनः निर्माण कार्य सबया सम्पर्क मार्ग का बिशेष सम्पर्क मार्ग विशेष मरम्मत कार्य कुशीनगर में अधिकारी आवास निर्माण कार्य और कर्मचारी आवास निर्माण कार्य सहित सात करोड़ रुपए का शासन से धन आवंटित किया गया है और दर्जनों गांवों में सड़क निर्माण कार्य की योजनाओं को गति दिया जाना है इन सभी कामों से क्षेत्र में बिकास की गति बढ़ेगा और कुशीनगर बिधान सभा में बिकास के लिए कइ योजनाओं पर शासन स्तर पर बात चल रही है बहुत ही जल्द कई धरातल पर आयेगा
विधायक के प्रस्ताव पर सड़क निर्माण हेतु धन आवंटित

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित