खड्डा कुशीनगर । कुशीनगर जिला के खड्डा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा गढ़िया बसंतपुर में जमीन पैमाइश को लेकर नथनी प्रसाद पुत्र स्वर्गीय मंगरू प्रसाद ने खड्डा एसडीएम भावना सिंह को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि लेखपाल व नायब तहसीलदार के द्वारा गलत पैमाइश करने का आरोप लगाया है और पुनः दोबारा जांच पड़ताल कराने की गुजारिश की है और शिकायती पत्र में बताया गया है कि जमीन को पैमाइस करते समय सिवान से नहीं किया गया।
गलत पैमाइश करने का लगाया आरोप



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।