पूर्व विधायक जय चौबे करेंगे उद्घाटन
सेमरियावा , संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव जिवझारपुर में आगामी 12 मार्च को रात आठ बजे जेपीएल हैंडरम नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे करेंगे। उक्त जानकारी प्रबंध समिति के अध्यक्ष फिरोज हुसैन ने देते हुए बताया कि क्षेत्र के गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।