Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अनियंत्रित मारुति ने बाइक में मारा ठोकर

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास एक तेज गति से आ रही मारुति कार ने बाइक को ठोकर मारकर एक गड्ढे में जाकर फस गयी। बाइक चालक और मारुति कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे।
गुरुवार दिन के दो बजे के करीब पडरौना से खड्डा के तरफ जा रही तेज गति से मारुति कार UP57BJ 8384 ने स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौराहे पर स्थित दीपनारायण चौधरी के दुकान के सामने स्पलेंडर प्लस बाइक UP57AR 2260 को ठोकर मारकर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जाकर बुरी तरह से फंस गई। ये इसे एक संयोग ही कहां जाएगा कि बाइक चालक स्थानीय क्षेत्र के खैरी गांव के निर्मल पट्टी टोला निवासी शिवशंकर पुत्र नरसिंह गुप्त और मारुति कार में सवार 5महिलाये और 3बच्चों को कुछ नही हुवा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था और बाइक में पिछे से ठोकर मारने के बाद वाहन को गड्ढे में लेकर चला गया।

[horizontal_news]
Right Menu Icon