साफ संदेश कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास एक तेज गति से आ रही मारुति कार ने बाइक को ठोकर मारकर एक गड्ढे में जाकर फस गयी। बाइक चालक और मारुति कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे।
गुरुवार दिन के दो बजे के करीब पडरौना से खड्डा के तरफ जा रही तेज गति से मारुति कार UP57BJ 8384 ने स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौराहे पर स्थित दीपनारायण चौधरी के दुकान के सामने स्पलेंडर प्लस बाइक UP57AR 2260 को ठोकर मारकर अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जाकर बुरी तरह से फंस गई। ये इसे एक संयोग ही कहां जाएगा कि बाइक चालक स्थानीय क्षेत्र के खैरी गांव के निर्मल पट्टी टोला निवासी शिवशंकर पुत्र नरसिंह गुप्त और मारुति कार में सवार 5महिलाये और 3बच्चों को कुछ नही हुवा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक शराब के नशे में था और बाइक में पिछे से ठोकर मारने के बाद वाहन को गड्ढे में लेकर चला गया।





More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।