हीरा लाल इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम

संतकबीरनगर । खलीलाबाद सदर भाजपा विधायक अंकुर राज तिवारी के द्वारा “होली मिलन समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली जाएगी। यह कार्यक्रम हीरालाल इंटर कॉलेज में आयोजित है। कार्यक्रम 3:00 से प्रारंभ होगा जो 8:30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर तैयारी युद्ध स्तर पर चल रहा है।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम इसलिए भी विशेष महत्व रखता है कि 313 क्षेत्र खलीलाबाद की जनता ने 1 वर्ष पूर्व अंकुर राज तिवारी को अपना मुखिया चुना था और 10 मार्च को सदर विधायक अंकुर राज तिवारी का एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने को है, इसलिए यह कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण और अहम है खासकर होली सभी लोगों के लिए रंगों की तरह विभिन्न प्रकार की खुशियां लेकर आती हैं और नए वर्ष भी प्रारंभ हो जाता है। ऐसे विशेष अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने अपनी क्षेत्र की जनता के लिए “होली मिलन समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किए हैं और इस कार्यक्रम की विशेषता है कि “फूलों की होली” खेली जाएगी यूं तो प्रदेश भर में अलग-अलग तरीके से होली मनाई जाती है। लेकिन सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के द्वारा जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें तमाम राजनैतिक, सामाजिक और सम्मानित लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही है।
कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने स्वयं लोगों को आमंत्रित किया है।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।