Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अविलंब वेतन निर्गत के लिए अधिशाषी अभियंता हुए सख्त

Spread the love

अन्यथा की स्थिति मे होगी सख्त कार्रवाई-अधिशाषी अभियंता

सन्त कबीर नगर { मेहदावाल }- जनवरी माह से संविदा कर्मियो के वेतन निर्गत न किये जाने पर बतौर सख्ती अधिशाषी अभियंता सरोज कुमार ने मेसर्स ग्लोब टेक क्रिएशन लिमिटेड को लिखा है कि माह जनवरी 2023 का बिल अपलोड कराना सुनिश्चित करे जिससे की संविदा कर्मियो का भुगतान अविलंब कराया जा सके , अन्यथा की स्थिति मे अप्रिय कार्यवाही के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होगे ।
फर्म द्वारा संविदा कर्मियो का जनवरी माह का भुगतान हेतु बिल अपलोड नही किया गया है जिसके कारण संविदा कर्मियो का वेतन निर्गत नही किया जा पा रहा है । उक्त के कारण संविदा कर्मियो मे असंतोष व्याप्त है एवं औद्योगिक अशांति की संभावना है जबकि उक्त अनुबंध के समस्त बिलो का भुगतान आपको कर दिया गया है । बड़े खेद का विषय है अधोहस्ताक्षरी द्वारा मौखिक एवं पत्र के माध्यम से कई बार अवगत कराने के बाद भी अभी तक आपके द्वारा संविदा कर्मियो का भुगतान नही किया गया है । वही संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि भुगतान के प्रोसेस मे होने के बावजूद कंपनी द्वारा वेतन निर्गत नही किया जा रहा है जिससे संविदा कर्मियो के परिवार का भरण पोषण प्रभावित हो रहा है। जिसे किसी भी दशा मे बर्दाश्त नही किया जायेगा । जब तक भुगतान नही होगा हड़ताल जारी रहेगा । वही इस सम्बंध मे कंपनी के जिला सुपरवाइजर दुर्गेश शाही ने बताया कि वेतन निर्गत प्रोसेस मे है जिसकी जानकारी सभी कर्मियो को है । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग के द्वारा कंपनी को वेतन का भुगतान किया जा चुका है लेकिन कंपनी द्वारा संविदा कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे संविदा कर्मियों का जीवन यापन प्रभावित हो रहा है । जहां एक तरफ परिवार के भरण-पोषण के लिए संविदा कर्मीयों को परिवार का भरण पोषण करना दुश्वार हो गया है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री ओम हरि सिंह,जिलाध्यक्ष अमित सिंह , राम मूरत, रमजान अली, राम तिलक कनौजिया, अमित श्रीवास्तव, घनश्याम तिवारी, मोहम्मद अकरम, अब्दुल हमीद, वीरेंद्र, रामछैल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon