रिपोर्ट- राजकुमार पाण्डेय
मनकापुर/गोण्डा- रविवार को मनकापुर ग्राम बैरीपुर रामनाथ गांव के पास के स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय /प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उसमें रखे मिड डे मील का राशन एवं कुर्सी हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्य
तेजपति /मंजू सिंह पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा है कि रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय व एक अन्य कमरे में लगे ताले तोड़कर उसमें रखे मिड डे मील का गेहूं चावल व कुर्सी चुरा ले गए घटना की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम पांडे को दिया गया वहीं ग्राम सभा के प्रधान का कहना है कि गेहूं चावल कुर्सी की चोरी हुई है इससे पहले भी विद्यालय में चोरी हुई थी वह इसकी जानकारी प्रधानाचार्य ओम ग्राम प्रधान ने स्थानीय पुलिस में भी दिया है मनकापुर कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने कहा है जल्द से जल्द पता लगाकर उचित कारवाही की जाएगी।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।