औरंगजेब शेख जिला सह प्रभारी महाराजगंज रिपोर्ट।
निचलौल – महराजगंज ।जनपद महराजगंज के निचलौल में आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।निचलौल के दामोदरी पोखरे पर आम आदमी पार्टी के तत्वाधान में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया धरने की अध्यक्षता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता ने की धरने के मुख्य अतिथि पार्टी के जिला प्रभारी अजीत श्रीवास्तव रहें और विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष आकाश जायसवाल रहें मंच का संचालक जाहिद अली ने किया जिसमे हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे सहारा इंडिया पी ए सी एल जैसे अन्य प्राइवेट बैंको में क्षेत्र के लाखो लोगों का पैसा जमा हैं जो आज़ तक नहीं मिला जिसको दिलाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम से सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम निचलौल को दिया गया धरने में राम कुमार पटेल. एडवोकेट शेराज़ुद्दीन अंसारी, डॉ. एस. एस. पटेल, अतिउल्लाह सिद्दीकी, राधेश्याम यादव , खुर्शीद, संजय प्रजापति, करन आर्या, अमरनाथ गौड़, राकेश भारती, राम मिलन, सरवन वर्मा,शैलेश पाण्डेय, मुकेश राज़ गुप्ता, जाबिर, अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।