बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रओं को दी गयी विदाई

संतकबीरनगर । इकराम नबी गर्ल्स पी0जी0 कालेज नन्दौर में बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं को दी गयी विदाई समारोह में उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एआईएमआई के प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव उपस्थिति रहे।
उन्होंने ने कहा शिक्षा दूर ब्यक्ति को पास बुलाती है।शिक्षा पास ब्यक्ति को दूर नहीं भेजती है।शिक्षा ग्रहण करने में और लक्ष्य प्रप्ति करने में संसाधन आड़े नहीं आता है।इतिहास गवाह है कि विषम परिस्थितियों में भी तमाम लोगों ने इतिहास लिखा है।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक शादाब नबी खां ने कहा कि सीमित संसाधन में अच्छी शिक्षा देना ही कालेज का उद्देश्य है। इस अवसर पर, प्राचार्य श्री ओबैदुल्लाह अंसारी,मोहम्मद सलीम, सईद चौधरी,बाबूनंद यादव कालेज के समस्त अध्यापक एंव छात्राएं मौजूद थीं।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।