बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्रओं को दी गयी विदाई

संतकबीरनगर । इकराम नबी गर्ल्स पी0जी0 कालेज नन्दौर में बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राओं को दी गयी विदाई समारोह में उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एआईएमआई के प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव उपस्थिति रहे।
उन्होंने ने कहा शिक्षा दूर ब्यक्ति को पास बुलाती है।शिक्षा पास ब्यक्ति को दूर नहीं भेजती है।शिक्षा ग्रहण करने में और लक्ष्य प्रप्ति करने में संसाधन आड़े नहीं आता है।इतिहास गवाह है कि विषम परिस्थितियों में भी तमाम लोगों ने इतिहास लिखा है।
इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक शादाब नबी खां ने कहा कि सीमित संसाधन में अच्छी शिक्षा देना ही कालेज का उद्देश्य है। इस अवसर पर, प्राचार्य श्री ओबैदुल्लाह अंसारी,मोहम्मद सलीम, सईद चौधरी,बाबूनंद यादव कालेज के समस्त अध्यापक एंव छात्राएं मौजूद थीं।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं