साफ संदेश कुशीनगर
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित जगदीशपुर बरडीहा चौराहे पर गोरखपुर कप्तानगंज मार्ग पर नहर के पुल पर तेज रफ्तार से गन्ना लदी ट्राली लेकर आ रहे चालक के अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर नहर में गिरा तथा साथी दो मोटरसाइकिल सवार भी नहर में गिर गए बड़ा हादसा होने से बाल-बाल सभी बचे।मंगलवार को रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरिया बाबू से गन्ना लदी ट्राली लेकर रवि कुमार पुत्र नंदलाल पिपराइच चीनी मिल पर गन्ना गिराने जा रहा था कि जगदीशपुर चौराहे पर नहर के पुलिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया।और रेलिंग तोड़ नहर में जा गिरा। जिसमे दो बाइक सवार भी चपेट आये तथा बाइक लेकर नहर में दब गए।चपेट में आए राजेश प्रजापति गोरखपुर गोरखनाथ बेकरी विक्रेता मोपेड के साथ नहर में गिर गए।इनके अलावा तीन लोग बाल बाल बचे।मौके पर पब्लिक के लोगों ने नहर से बाइक सवार लोगों तथा ट्रैक्टर चालक को निकाला।घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जगदीशपुर चौराहे पर ले जाया गया।मौके पर थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार पंकज गुप्त मय फोर्स पहुंचकर ट्रैफिक जाम को सही कराया।इसी तरह मगदीहा के पास एक दूसरा ट्रैक्टर ट्राला एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर पेड़ से उलझ गया।




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।