Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पत्रकार समाज का आइना होता है संजय द्विवेदी,

Spread the love

जनता के विश्वास और भरोसे कायम रखना हमारी जिम्मेदारी- इन्द्रजीत शुक्ला

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद तहसील इकाई द्वारा आयोजित किया गया कार्यशाला एवं विचार गोष्ठी

संतकबीरनगर। पत्रकार समाज का आइना होता है। आप अपने लेख को निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करें। उक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की समस्याओं को लेकर एसोसिएशन निरंतर संघर्षरत है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लाक तथा नगर पंचायत स्तर पर भी संगठन की इकाइयां गठित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से हम मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद मंडल, जिला, तहसील इकाइयों को भंग कर नये सिरे से गठन कर सबको मौका दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत शुक्ला ने कहा कि जनता के विश्वास और भरोसे कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम सबको चाहिए कि अपने कलम की धार को जनहित के मुद्दों को उठाएं। उन्होंने सफल आयोजन के लिए तहसील खलीलाबाद इकाई का आभार जताया। गोष्ठी को सौरभ त्रिपाठी, केडी सिद्दीकी, मुहम्मद अदनान, मुहम्मद आफताब आलम, महेंद्र श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश शर्मा, जफीर अली, मनौव्वर हुसैन ने भी संबोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत शुक्ला तथा संचालन मुहम्मद अदनान ने किया। इस मौके पर सौरभ त्रिपाठी, केडी सिद्दीकी, मुहम्मद अदनान, मुहम्मद आफताब आलम, महेंद्र श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश शर्मा, जफीर अली, मनौव्वर हुसैन, मुहम्मद परवेज अख्तर, शैलेष कुमार, एजाज अहमद, विनोद कुमार भारद्वाज, हरिओम चौधरी, गंगेश्वर मिश्रा, नूर आलम सिद्दीकी, तरीकत हुसैन सिद्दीकी, मुहम्मद नफीस सिद्दीकी, अतहरूल बारी आदि मौजूद रहे। समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन खलीलाबाद तहसील इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत शुक्ला, जिला संरक्षक केडी सिद्दीकी, तहसील अध्यक्ष मुहम्मद अदनान ने समाचार पत्र वितरक राम बहाल, राम मूरत, चतुर्भुजी पाण्डेय को प्रमाणपत्र तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संजय द्विवेदी ने कहा की समाचार पत्र वितरकों को भी एसोसिएशन का सदस्य बनाए जाएगा मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सदस्य बनाया जाएगा तथा इनके मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon