सौ साल पुराने स्कूल की भूमि सुरक्षित नही
ब्लॉक के सभी स्कूलों के नाम पर भूमि हो दर्ज
महानिदेशक स्कूली शिक्षा के नाम सौंपा ज्ञापन
संत कबीर नगर – रिर्पोट जावेद अहमद
सेमरियावाँ। संतकबीरनगर सरकारी स्कूल की भूमि पर कब्जा को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।शनिवार के दिन प्राथमिक शिक्षक संघ,जुनियर शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से जुड़े शिक्षकों ने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सविलियन विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा,पैमाईश,पत्थर नसब की कार्यवाही को रोकने के संबंध में महानिदेशक बेसिक स्कूल को द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सेमरियावां अशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में कहा गया गया की मिडिल स्कूल सेमरियावां के नाम से प्रसिद्ध ये स्कूल ब्रिटिश काल से संचालित है। सौ साल पुराना है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल की भूमि के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया है।गांव के एक व्यक्ति द्वारा स्कूल की भूमि पर कथित रूप से दावा किया जा रहा है। जबकि इस भाग पर स्कूल की खड़ंजा सड़क, 6 अतिरिक्त कक्षा कक्ष,आंगन बाड़ी केंद्र,बाउंड्री,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मुहीबुल्लाह के नाम से भव्य गेट,आवागमन हेतु पुल वर्षों पूर्व से ही बना हुआ है।शिक्षकों ने कहा की सौ साल से आजतक स्कूल की भूमि पर कोई विवाद नही रहा।पूरे ब्लॉक के शिक्षकों की मीटिंग ,प्रशिक्षण यहां होता है।वार्षिक खेल कूद का आयोजन यहां के बड़े भू भाग पर वर्षों से होता चला आ रहा है। ब्लॉक के बहुत से विद्यालयों के नाम भूमि अभी तक दर्ज नही की गई है।शिक्षकों ने एक स्वर से शिक्षा महानिदेशक,मंडलायुक,जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को बीईओ द्वारा ज्ञापन देकर सरकारी स्कूल की भूमि की सुरक्षा की मांग की है।इस अवसर पर मो आजम,जफीर अली,अब्दुर्रहीम,राम निवास डा आशीष कुमार गौतम,धर्म राज,हिमांशु पांडेय,मनोज कुमार पांडेय,राम भरत,राम निहोर, कृष्णा राव,रमेश कुमार शुक्ल,सौरभ कुमार सिन्हा,बैरागी,विनय सिंह,अरविंद कुमार सिंह, कमाल अहमद,बाल कृष्ण दिवेदी,शाद अहमद खान आदि मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।