रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संत कबीर नगर- जिलाधिकारी संंतकबीरनगर द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण प्लस आवास योजना को धरातल पर पात्रता के अनुरूप अमलीजामा पहनाने की भले ही योजना बनाई हो और जनपद में टीम गठित कर एक दूसरे ब्लाक के एडीओ पंचायतों व सचिवों की टीम बनाकर दूसरे ब्लाकों में भेज कर प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत चयनित लाभर्थियों की जांच करने का जिम्मा एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक में भले ही भेज दिया है और जांच कर 25 जनवरी तक अपनी जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय के एक जिम्मेदार अधिकारी को सौपने का फरमान जारी कर दिया है और जांच टीमें अपने अपने जांच स्थल पर भले ही सोमवार को पहुंच गई । लेकिन नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर जब सोमवार को प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत चैनीत लाभार्थियों की सूची हेतु पहुंचे तो नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ की मौजूद न रहने का हवाला देते हुए ब्लाक के कर्मचारियों ने उन्हे काफी समय तक गुमराह रक्खा । जिसका परिणाम रहा कि जांज टीम सोमवार को बीना किसी जांच के वास बैरंग चली गई । अब सवाल यह उठता है की क्या जांच टीमें 25 जनवरी को शाम तक अपनी जांच रिपोर्ट जिलामुख्यालय पर सौप पाएगी और जिलाधिकारी महोदय के आदेशों पर खरा उतर पाएगी । यह तो आने वाला समय ही बता पाऐगा ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।