साफ संदेश कुशीनगर
शत चंडी महायज्ञ में शामिल कलश लिए हुए कन्याएं
कप्तानगंज विकासखंड के गिदहा चक बैरिया में सोमवार को शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में युवक हर हर महादेव का उदघोष करते नजर आए तथा सैकड़ों की संख्या में कन्याएं एवं महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई। यह शतचंडी महायज्ञ 23 जनवरी दिन सोमवार से प्रारंभ होकर 31 जनवरी दिन मंगलवार को समाप्त होगा । पूर्णाहुति के दिन ही भंडारे का अयोजन कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया जाएगा । इस महायज्ञ के दौरान दिन में प्रवचन व रात में रामलीला पार्टी द्वारा रामलीला का मंचन प्रस्तुत किया जाएगा। कलश यात्रा गांव स्थित सम्मे माता मंदिर से प्रारंभ होकर बेलवा से बरवा कोटवा , महुअवा खुर्द से होते हुए बरडीहा कुटी पहुंची और वहां से वैदिक मंत्रोचार के बीच कलश में जल भरा गया और वहां से जगदीशपुर होते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल गिदहा चक बैरिया गांव के मां समे मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान गांव के ग्राम प्रधान प्रमोद पांडे, भाजपा के नेता संजय सिंह , विवेक सिंह ,रमेश सिंह,मुन्ना सिंह,मुस्तफा,सुबंश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व महिलाएं तथा कन्याए कलश यात्रा में शामिल रहे।




More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।