लाखो रुपये के बंदरबाट मे अधिकारी !
संत कबीर नगर { बेलहर कला }। विकास खण्ड बेलहर कला के खण्ड विकास अधिकारी रामानन्द वर्मा द्वारा कमीशनखोरी की वफादारी निभाई जा रही है । लाखो रुपये के बंदरबाट की सारी प्रक्रिया पूरी करवा दी गई है । जिसमे कही न कही डीसी मनरेगा का भी सहयोग प्राप्त है ।
बता दे कि प्रखण्ड के भीखाडाड़ मे मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यो मे 96 मनरेगा मजदूरो का मस्टररोल जारी किया गया था । जिसमे महज 10 मजदूर काम कर रहे थे । हप्तो के कार्यो मे बहुत ऐसे भी दिन रहे जिसमे एक भी मनरेगा मजदूर काम नही कर रहे थे । जिसकी संज्ञानता मे खण्ड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा द्वारा एपीओ सूर्य प्रकाश चौधरी , सचिव सुशील कुमार के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया गया था । बावजूद भुगतान की सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमीशन खोरी के वफादारी मे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भुगतान के क्रम मे डोंगल लगाने की सारी प्रक्रिया पूरी करवा दी गई है । कमीशन खोरी की इस वफादारी मे डीसी मनरेगा का भी सह प्राप्त होता नजर आ रहा है । क्यो कि मामले की सारी जानकारी डीसी मनरेगा को भी रहा है जिसके निसबत मे मातहत अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई थी ।
जिससे लाखो रुपये का बंदरबाट का मामला स्पष्ट रूप से प्रकाश मे आ रहा है ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।