सिद्धार्थनगर(इटवा) : निषाद पार्टी का 10वा संकल्प दिवस कार्यक्रम आगामी 13 जनवरी को गुरू गोरक्षनाथ की पावन पवित्र भूमि सम्पन्न होना है जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ संजय कुमार निषाद द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह आज जनपद सिद्धार्थनगर की सम्मानित जनता और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिवस समारोह पर आमंत्रित करने आये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी केइस 10वे संकल्प दिवस पर मा० मुख्यमंत्री जी बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत करेगें। इस बाबत उन्होंने मा० मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम का आमंत्रण भी दिया है, मा० मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम की सफल होने की शुभकामनाएं के साथ ही कार्य्रकम में शिरकत करने की स्वीकृति भी प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से निषाद राज जयंती को भव्य एवं विशाल बनाने का भी आग्रह किया गया है जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है जिसके तहत निषाद राज जयंती भव्य बनाने के ज़िम्मेदारी भी तय की जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम जी के आत्मबल सखा महाराजा गुह्य राज निषाद जी की मिलन स्थली व अद्भुत किले श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटक स्थल घोषित करने परसाथ ही भगवान श्री राम एवं महाराज गुह्य राज जी की गले लगी मूर्ति लगवाने को लेकर सरकार को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया ।।


                
More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं