रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा
बाघनगर। पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्ग दर्शन मे वाहन दुधारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघनगर चौकी प्रभारी रजनीश राय ने आज दिनाक /09/01/2023 को बाघनगर बाज़ार में स्टेट बैंक तथा बड़ौदा यूपी बैक मे चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी राजनीश राय और अन्य पुलिस कर्मी द्वारा बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों को चेक किया। बैंक के बाहर या अंदर जो भी संदिग्ध लगे उन्हें पुलिस ने रोककर बैंक पर आने की वजह पूछा। बेवजह बैंक के बाहर आने वाले लोगो को हिदायत देकर वापस किया गया। बाघनगर चौकी प्रभारी ने बैंक शाखा प्रबंधकों से कहा की बैंक पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति लगे तो तत्काल हमे सूचना दे। जिससे की समय रहते हुए उस व्यक्ति के बारे मे जानकारी की जा सके। इस मे किसी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। इस दौरान बैंक के अंदर मिले लोगो से उनकी आईडी चेक की गई। इसी के साथ पुलिस बैंक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया। बैंक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी मौजूद मिले। बैंक के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को भी चेक किया। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की तलाशी लिया जा रहा है, जिसका कारण है कि शहर में प्रवेश करने वाली वाहन में किसी भी तरह से कोई मादक पदार्थ या फिर किसी भी तरह से कोई असामाजिक कार्य ना हो इसे रोकने के लिए बेहतर पुलिसिंग के तहत चेकिंग अभियान किया जा रहा है। इन सबके अलावा निगरानी बदमाशो के ऊपर भी ध्यान रखा गया है कि कोई निगरानी बदमाश किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना को अंजाम तो नहीं दे सकता है, रोजाना होने वाले इस चेकिंग की विशेष बात यह है कि जितने भी वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है उन सभी वाहनों का फोटो भी जवानों के द्वारा खींचा जा रहा है, जिससे कि किसी भी तरह से कोई परेशानी ना हो सके।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।