औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
निचलौल जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के अन्तर्गत ग्रामसभा शितलापूर रेगाहिया प्रसिद्ध पंचमुखी इटाहिया मंदिर पर आयोजित यज्ञ के दृष्टिगत निकली कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने अपने पुलिस हमराहियों के साथ काफी चुस्ती के साथ इस कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराया।तथा दूर दराज से आए हुए भक्तगण एवं श्रद्धालुओं गण की किसी भी प्रकार की होने वाली असुविधा का भी हाल जाना और जगह जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा का जायजा भी लिया।इस कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत भी श्रद्धालुओं के साथ मुस्तैदी से खड़े रहे। एमके पटेल ने बताया कि यह एक पवित्र मन्दिर पंचमुखी इटहिया शिवधाम में यज्ञ के कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु हर संभव प्रयास किया गया।जिससे श्रद्धालु गण को किसी भी प्रकार असुविधा न हो।और सभी भक्तगण कलश यात्रा को भव्य तरीके से निकाल सकें।और यह कलश यात्रा काफी शांतिमय तरीके से सम्पन्न हुआ।इस कलश यात्रा में चौकी प्रभारी मनीष पटेल सहित हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार एवं थाना ठूठीबारी की समस्त पुलिस स्टॉफ गण मौजूद रहे।



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।