सन्त कबीर नगर = ओडीएफ मे चयनित ग्राम पंचायतो मे लक्ष्य के मुताबिक समयावधि मे अगर कार्य नही हुआ तो सम्बन्धितो के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जायेगी । जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि स्वच्छता की प्राथमिकता मे जनपद के पांच विकास खण्डो के नौ ग्राम पंचायतो का ओडीएफ मे चयन हुआ है । जिसमे हैसर बाजार का चपरा पूर्वी , घोरांग , नाथनगर का ग्राम पंचायत नाथनगर , महुली , छितही , सेमरियावा का ग्राम पंचायत सेमरियावा , सांथा का लोहरसन तथा मेहदावल का नन्दौर एवं बढ़या ग्राम पंचायत का चयन हुआ है । जिसमे समयावधि 31 जनवरी तक आरआरसी सेन्टर , खाद गड्ढा , सोख्ता गड्ढा , नाली , कचरा पात्र , भस्मक , प्लास्टिक बैक आदि का निर्माण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है । जिसके सत्यापन मे दरम्यान मण्डल स्तरीय , राज्य स्तरीय टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया जायेगा । ऐसी दशा मे अगर किसी ग्राम पंचायत मे लक्ष्य के मुताबिक सुनिश्चित 31 जनवरी के भीतर कार्य नही कराया गया तो सख्ती के साथ संबंधितो के खिलाफ विभागीय कार्यवाई की जायेगी । उन्होंने सम्बन्धित सभी विकास खण्डो के सहायक विकास अधिकारियो ( पंचायत ) को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित किये गये समय के भीतर लक्ष्य के मुताबिक समस्त कार्यो को कराना सुनिश्चित करे अन्यथा की दशा मे विभागीय कार्यवाई की जायेगी ।
।। निर्देश ।। समयावधि मे लक्ष्य के मुताबिक नही हुआ कार्य तो होगी सख्त कार्रवाई : राजेन्द्र प्रसाद

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।