मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज ।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा माह जनवरी- फरवरी का शुभारंभ एआरटीओ कार्यालय पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। एआरटीओ कार्यालय पर जागरूकता रैली को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तथा जिलाधिकारी द्वारा उद्बोधन करते हुए सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाया गया कि प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे
चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे
गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे।
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे।
शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे।घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊगा।
जय हिन्द, जय भारत।
सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश।
हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद महराजगंज के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों/चौकी पर उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण के साथ सड़क सुरक्षा शपथ किया गया।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित