Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल :ग्रामसभा मिश्रौलिया के किसानों में गन्ना सेंटर पर धीमी तौल को लेकर भारी आक्रोश

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल जनपद महाराजगंज में तराई क्षेत्र के लोग गन्ने को लेकर काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे है।क्युकी उधर पिछला भुगतान पूर्ण रूप से नहीं मिल पाया।फिर भी किसान साहस हिम्मत जुटाकर गन्ने की खेती किए।लेकिन जेएचबी चीनी मिल बंद हो जाने के कारण भाठ क्षेत्र का गन्ना दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है।इसी क्रम में मिश्रौलिया गांव का गन्ना रामकोला शुगर मिल को आवंटित कर दिया गया।अब ग्रामसभा बड़ा होने के वजह से दो क्रय केंद्र गन्ना का ए और बी कर दिया गया।जों की सालों से चला आ रहा है।लेकिन इस साल एक ही गन्ना क्रय केंद्र कर दिया गया है।जिससे ए तथा बी करके एक ही गन्ना केंद्र पर भेजकर तौल किया जा रहा है।जिससे लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है।जिससे किसान एक बार फिर आक्रोशित दिखाई पड़ रहे है। इंटेंट कम होने से किसानों कहना है कि एक दिन में मात्र डेढ़ दो सौ क्विंटल ही गन्ने की खरीदारी हो रही है।जिससे मजबूर होकर गन्ना बेहद ही सस्ते दामो पर क्रेशर को बेचना पड़ रहा है।किसानों ने यह भी कहा यदि यही हाल रहा तो इस साल गन्ना पूरी तरह खेतों में ही रह जाएगा।जिससे हमारी मेहनत पर फिर से पानी फिर जाएगी।किसानों का कहना है। कि प्रतिदिन लगभग एक हजार क्विंटल गन्ना का तौल किया जाए।और साथ ही साथ ए और बी दोनों क्रय केंद्रों का दो हजार क्विंटल का इंडेंट प्रतिदिन जारी किया जाए जिससे हम सभी गन्ना गिराने के बाद खेत खाली होने पर अगली फसलों की बुवाई समय से कर सकें।अरविंद पाण्डेय, कुमुल पांडेय,उमाशंकर पाल,जिताई, रामलखन,शैलेश पाल,पवन मिश्रा,हरिओम पांडेय,रामचन्द्र यादव,सतीश गुप्ता सहित तमाम लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon