Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विद्यालय में आए कंपोजिट ग्रांट का पारदर्शी ढंग से करें उपभोग,आशीष सिंह

Spread the love

रिर्पोट – जावेद अहमद सेमरियावा

सेमरियावां। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक मंगलवार के दिन बीआरसी सेमरियावां में हुई।बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने किया।बैठक में विद्यालय कंपोजिट ग्रांट के पारदर्शी आनलाइन उपभोग उपभोग के बारे में विस्तारपूर्वक शिक्षकों को जानकारी प्रदान की गई।खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने निर्देश दिए की कंपोजिट ग्रांट का उपभोग विभागीय नियमानुसार करें।विद्यालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।एसएमसी खाते में पर्याप्त धन आया है।अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु सभी स्टॉफ मिलकर सार्थक प्रयास करें।विकास कुमार श्रीवास्तव ने पीएफएमएस यानी पब्लिक फाइनेशियल मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदानी की। स्टेट रिसोर्स पर्सन संजय दिवेदी,भास्कर त्रिपाठी ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के नाम प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करने, 5 से 6 साल के बच्चों का विवरण अवश्य भरें, साथ ही शिक्षक संदर्शिका ,कार्यपुस्ति पर चर्चा करते हुए। कक्षा 1,2 व 3 की सुबह की तीन घंटी भाषा तीन घंटी गणित की अवश्य विद्यालय में संचालित करें। कार्यपुस्तिका पर अभ्यास कार्य, पोस्टर,प्रिंट रिच,चित्र कहानी, स्थानीय कहानी ,कविता से बच्चों को जोड़ें,शिक्षण सहायक सामग्री का कक्षा में प्रयोग करने पर जोर दिया। निपुण तालिका स्कूल में लगाएं उसे अपडेट करते रहें। शिक्षक संदर्शिका अवश्य प्रयोग करें।सभी स्कूलों में चहक प्रोग्राम का अवश्य आयोजन कर अभिभावकों को विद्यालय से जुड़ाव पैदा करें।निपुण लक्ष्य ऐप से बच्चों का टेस्ट करते रहें। बैठक में शिक्षक संकुल जफीर अली,मो आजम,शोएब अख्तर,राम निवास,अब्दुररहीम,धर्मराज,हिमांशु पांडेय, डा आशीष गौतम,अंजली पांडेय,इरफान अहमद,सुशील शर्मा,विकास कुमार श्रीवास्तव, असरारुल हक,अब्दुल कलाम,सुरजन गोंड,खुर्शीद अहमद,शमा अजीज खान, कमाल अहमद,सर्वेश प्रताप नागवंशी,परमात्मा पाठक,सतीश तिवारी,मनोज कुमार,राम निहोर,राजमुनि आदि बैठक में मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon