जीवन यापन की गरीबी मे रोजगार से महरूम हुए मनरेगा मजदूर
सन्त कबीर नगर ( सेमरियावा ) वित्तीय वर्ष 2021_ 2022 मे हुए विकासशील लाभकारी योजनाओ के क्रियान्वयन के क्रम मे प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) और मनरेगा योजना से हुए कार्यो का भौतिक सत्यापन के साथ ग्रामीणो को लोकतांत्रिक दायित्व की जागरूकता मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत ग्राम पंचायत छपिया छितौना , चाई कला , चंगेरा मंगेरा मे सोशल आडिट बैठक संपन्न हुआ ।

छपिया छितौना टीम कोआर्डिनेटर अखिलेश शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मे हुए मनरेगा योजना के तहत कार्यो तथा पीएम आवास लाभ से लाभान्वित लाभार्थियो की पात्र अपात्र की जानकारी के बीच लोकतांत्रिक दायित्व मे ग्रामीणो को जागरूक किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह से बाजार करने के लिए भेजे गये बच्चो से गार्जियन द्वारा दिये बिंदुवार मार्केटिंग खर्च का पैसे _ पैसे का हिसाब लिया जाता है उसी तरह से ग्राम पंचायत मे हुए कार्यो और उसके आय व्यय राशियो का हिसाब लेना ग्राम पंचायत वासियो का पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही के तहत अधिकार होता है । सोशल आडिट का यही मुख्य उद्देश्य है । आप लोग अपने अधिकार और लाभकारी विकासशील योजनाओ की जानकारी रखे तथा उसके प्रति जिम्मेदारी समझे । हालांकि वित्तीय वर्ष मे मनरेगा मजदूरो के रोजगार के मामले मे बेहद निराशा जनक प्रतिनिधित्व देखने मे आया । विकास के दावे मे ग्राम प्रधान और विकास की प्राथमिकता मे अधिकारियो की जिम्मेदारी निराशा जनक रही । 3900 की आबादी वाले ग्राम पंचायत छपिया छितौना मे पंजीकृत मनरेगा मजदूरो के सापेक्ष 300 श्रमिको की सक्रियता मे महज 66 मानव दिवस के सृजन 3 परियोजनाओ पर 13464 की व्यय राशि मे वृक्षारोपण का कार्य हुआ । इसी क्रम मे 1847 की आबादी वाले ग्राम पंचायत चाई कला मे पंजीकृत 400 मनरेगा मजदूरो के सापेक्ष 250 श्रमिको की सक्रियता मे सरैया वत्सी वत्सा मार्ग से सिद्दिक के खेत तक चकरोड मिट्टी पटौधन कार्य मे महज 50 मनरेगा मजदूरो के बीच 1544 मानव दिवस का सृजन हो पाया । 100 दिन के रोजगार के क्रम मे प्रधानपति प्रेम नाथ चौधरी द्वारा 213 रूपये की कम मजदूरी होने से मनरेगा मजदूर काम करना ही नही चाहते है । वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक दु:ख की घड़ी का सामना करते हुए जिम्मेदारी के क्रम मे ग्राम प्रधान चंगेरा मंगेरा द्वारा सहयोग करते हुए सोशल आडिट बैठक संपन्न कराया गया ।
जिम्मेदारी की अनदेखी मे चाई कला और छपिया छितौना मे तकनीकि सहायक व सचिव अनुपस्थित रहे ।
इस अवसर पर रोजगार सेवक गुलाबा मौर्या , टीम सदस्य राम मिलन , मनोज कुमार , विपिन कुमार , शकुन्तला सहित दर्जनो ग्रामीण उपस्थित रहे ।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।