औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
निचलौल जनपद महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ कौसतुभ के निर्देशन के क्रम में स्थानीय थाना निचलौल क्षेत्र के अन्तर्गत शितलापुर रेगाहिया में स्थित चौकी प्रभारी मनीष पटेल द्वारा लावारिश 6 बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया।सामाचार सूत्रों के अनुसार यह लावारिश यूरिया खाद मुखबिर की खास सूचना प्राप्त होने पर उपनिरीक्षक मनीष पटेल अपने हमराहियों को लेकर मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान शीतलापूर खेसरहा कड़ी के रास्ते के बगल में केला के खेत में पहुंचे।जहां पर नेपाल राष्ट्र में तस्करी हेतु रखी गई 6बोरी यूरिया खाद बरामद की गई।बरामद किए गए यूरिया खाद को स्थानीय थाना निचलौल पर सुपुर्द कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।बरामद करने वालीं टीम में चौकी प्रभारी मनीष पटेल सहित कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव,कांस्टेबल बृजेश कुमार,कांस्टेबल लालू पटेल,कांस्टेबल सोनू यादव आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित