Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

निचलौल:पुलिस की देख रेख में त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत ग्रामसभा बैठवलिया के मंदिर चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा समाज सेवी और ग्रामीणों का भी रहा भरपूर सहयोग

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज

साफ संदेश
निचलौल महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत आज स्थानीय थाना निचलौल के अन्तर्गत चौकी बहुआर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा बैठवलिया बाहर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के चौराहे पर गांव के संभ्रांत व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया।इस सीसीटीवी कैमरा के उद्घाटन के दौरान सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य और थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में कैमरा का उद्घाटन किया गया।इस सराहनीय कार्य के तत्पश्चात बैठवलिया के जनता को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया। सीओ निचलौल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से चौराहे पर आने जाने वाले लोगो पर आसानी से नज़र रखी जा सकती है।और साथ ही साथ चौकसी के दृष्टिकोण से कैमरा काफी मददगार साबित होगा।चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगो की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्य चौराहे पर कैमरा लगाने से पुलिस प्रशासन को काफी मदद मिल सकती है।क्युकी यह नेपाल भारत को जोड़ने वाली मुख्यमार्ग रोड है।जिस पर अराजकतत्वों और हर आने जाने वाले लोगो पर नजर रखी जा सकती है।थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता ने लोगो की सरहना करते हुए इस कार्य के लिए सभी लोगो को संबोधित किया।और क्षेत्र में शांति व्यस्था कायम रखने का भी अपील किया।समाजसेवी प्रभाकर जायसवाल ने अपने तरफ से पैनल लाइट लगवाकर सहयोग किया।इस उद्घाटन के अवसर पर सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल शुशील सिंह,प्रमोद कुमार,जितेंद्र पाल सिंह,प्रभाकर जायसवाल,बृजेश जायसवाल,अशोक,मोनू मद्धेशिया,भोलू,प्रमोद जायसवाल,दुर्गाचरण,प्रदीप, दिलीप सिंह,संजय मद्धेशिया,राजेश यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon