संतकबीरनगर। नगर पालिका परिषद ख़लीलाबाद के वार्ड नं 24 मड़या – मिश्रौलिया में सभासद प्रत्याशी अर्चना पत्नी शक्ति श्रीवास्तव बाबुल ने राज आई केयर ख़लीलाबाद दृष्टि विज्ञान केंद्र के डॉ वी के राय एवं डॉ आप्ट रवि राय के माध्यम से नेत्र शिविर का आयोजन कर 109 मरीजों का निःशुल्क आखों का परिक्षण जांच करा कर दवा वितरित कराया।
राज आई केयर के डॉ वी के राय के नेत्र शिविर परीक्षण जांच के उपरांत कुल 13 मरीजो में मोतियाबिंद पाया गया।
इस नेत्र शिविर में मुख्य रूप से उपेंद्र मणि त्रिपाठी, शक्ति श्रीवास्तव बाबुल, धीरज श्रीवास्तव, सुशांत कुमार, सुमित चौबे, राम लखन गुप्ता, लखन यादव, जीशान अली, कुसुम देवी, लता देवी, शुभरती देवी, आशा देवी , झिनुर, माया देवी, कैलाश , राजेन्द्र कुमार, संजय कुमार,अमित कुमार, कक्कू, दिलीप, आकाश, रवि कुमार, किशन, उर्मिला देवी, मन्नू देवी, किरण देवी, सविता देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
वार्ड नं 24 के सभासद प्रत्याशी अर्चना ने लगवाया नेत्र शिविर

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।