अभी भरपूर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंचन भोर का हालही में जिस्म को जिस्म से हिंदी अल्बम रिलीज़ हुआ है।अब उसकी पेहली हिंदी फिल्म रेड जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसमे वो मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सह अभिनेता कृष्णा अभिषेक और अभिजीत श्वेतचंद्र है। और शक्ति कपूर और कमलेश सावंत जैसे दिग्गज कलाकारों से भरी हुई फिल्म जल्द ही प्रेक्षकोसे मिलने आने वाली है। इस फ़िल्म के प्रेजेंटर चंद्रकांत पवार है। दिग्दर्शन किया है अशोक त्यागी जी ने और प्रोड्यूसर रेखा सुरेंद्र जगताप,राजीव चौधरी और जगन्नाथ वाघमारे है।
ऐसी भरपूर एंटरटेनमेंट से भरी हुई फिल्म के साथ और भी प्रोजेक्ट पर कंचन भोर का काम चल रहा है।
अभिनेत्री कंचन भोर का जिस्म को जिस्म से हिंदी अल्बम हुआ रिलीज़

More Stories
नहीं रही बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, एम्स में ली अंतिम सांस !
समाचारपत्रों के हितों के लिये बीएसपीएस की प्रधानमंत्री मोदी से मांग आरएनआई की मनमानी पर लगे रोक : डॉ. इन्दु बंसल
“अगर युवा अपने गाँव से उद्यमिता शुरू करें, तो भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र बन जाएगा। हम आपके साथ हैं…!”