🔸 शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं- थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा
रिपोर्ट-अनीश पाण्डेय
कुशीनगर । जनपद में नवसृजित थाना चौरा खास के नवागत थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने चार्ज संभालते ही नगर निकाय चुनाव,सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु शुक्रवार देर शाम अपने टीम के साथ पैदल गश्त कर लोगों के बीच शांति व सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रहने की अपील करने के साथ ही पुलिस का सहयोग करने का भी अपील की।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत सभी चौराहे पर ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त किया। साथ ही अनावश्यक भीड़-भाड़, संदिग्ध वाहनों की तलाशी व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सख्त हिदायत दिया तथा कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों की खैर नहीं।
पैदल गस्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी। लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें जिसमें समस्या का समाधान किया जाएगा।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।