Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गये सामान के साथ 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाकं 16.12.2022 को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा गोबरही के पास से मु0अ0स 1055/22 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- सोनू S/O इन्जुल सा0 पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर, 2-इन्जुल S/O जल्लुम सा0 पतया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर चोरी गये सामान क्रमश: पीली धातु की चार पीस हार, 08 पीस झुमका,मांगटीका, एक अदद चैन, पीस लेडीज अंगूठी,एक पीस जेन्ट्स अगूठी,अदद लाकेट,अदद नाक का कील,एक अदद गला हुआ सोना ठोस आकार का व 150000 रूपया नगद (कुल चोरी गये सामान की कीमत लगभग 08 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगणों ने दिनांक 01/11/2022 को अपने गांव के एक घर में चोरी कर सामान सुरेश वर्मा पुत्र जवाहिर वर्मा निवासी लक्ष्मीपुर थाना कप्तानगंज कुशीनगर के दुकान कप्तानगंज को बेच दिया था। घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 /413/414 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon