साफ संदेश कुशीनगर
उद्घाटन पश्चात उपस्थित गणमान्य एवं पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुद्ध स्थली कुशीनगर देश दुनिया के पर्यटक स्थलों में प्रसिद्ध है। यहां हर साल बड़ी संख्या में देशी पर्यटकों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं। पर्यटक थाना पर्यटकों की समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने पर आधारित थाना होगा। इसका कार्यक्षेत्र पूरा जिला होगा कहीं से भी पर्यटकों की असुविधा संबंधी जानकारी सामने आने पर पर्यटन थाने की पुलिस मदद करेगी। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से बड़ी अपेक्षाएं होती है जिसमें पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करना बेहतर पुलिसिंग की पहचान है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों के पालन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग समाज के हर अंग के साथ मिलकर काम करे लोगों के बीच से पुलिस के डर को दूर करे । क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के संचालन में नवनियुक्त थानाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भन्ते ज्ञानेश्वर, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह,सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।






More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।