Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

डीएम की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व व चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई

Spread the love

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज ।जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर राजस्व व चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिलाधिकारी ने नवम्बर माह में हुई राजस्व प्राप्ति सहित 122बी, दाखिल खारिज, धारा 24, कृषक दुर्घटना बीमा सहित विभिन्न मामलों की समीक्षा की। उन्होंने राज्यकर विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत व्यापार मंडलों के साथ बैठक कर उनकी शंकाओं का समाधान का निर्देश दिया। परिवहन विभाग द्वारा कम आरसी वसूली की बात रखने पर जिलाधिकारी महोदय ने सभी तहसीलों को प्राथमिकता के आधार पर परिवहन देय के शत-प्रतिशत आरसी वसूली हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत बकाया के संदर्भ में भी पोर्टल से मिलान कर बकाया आरसी वसूली का निर्देश दिया। स्थानीय निकायों द्वारा कम शुल्क वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे बढ़ाने हेतु कहा।
राजस्व विभाग की समीक्षा में जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन हेतु पट्टों के कम आवंटन पर नाराजगी व्यक्त की और पट्टों की संख्या को बढ़ाने हेतु कड़े निर्देश दिए। उन्होंने आवंटन हेतु लंबित पट्टों के विज्ञापन शत-प्रतिशत प्रकाशन हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने धारा 122 बी के आदेशों के सुस्त निष्पादन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी तहसीलों को इसे तेज करने के लिए कहा।दाखिल खारिज के 22000 लंबित वादों पर जिलाधिकारी सख्त आपत्ति की और निर्देश दिया कि सभी तहसील अगले दो माह में इस संख्या को 10000 से नीचे लेकर आएंगे। उन्होंने आय-जाति-निवास के लंबित आवेदनों के अविलंब निस्तारण का भी निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनों व कन्या सुमंगला के सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों को जिलाधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर तत्काल निस्तरित करने के लिए कहा। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के सत्यापन हेतु लंबित 351आवेदनों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी आवेदनों के अविलंब निस्तारण हेतु कड़ा निर्देश दिया।राजस्व ग्राम में सम्मिलित हुए राजस्व ग्रामों के बंदोबस्त को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु जिलाधिकारी ने एसओसी को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्व वसूली को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करें और सभी संबंधित विभाग कार्ययोजना बनाते हुए राजस्व वसूली को बढ़ाने का प्रयास करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon